
स्कूल छोड़ने के बहाने नाबालिग के साथ किया बलात्कार
जयपुर। झुंझुनूं जिले के ग्रामीण इलाके में एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी रिश्तेदार ने स्कूल छोड़ने के बहाने बलात्कार (minor Rape news) किया। पीडि़ता ने संबंधित थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घर से स्कूल के लिए जा रही थी। रास्ते में उसके पड़ोस का रिश्तेदार युवक उसे मिला। युवक के पास मोटरसाइकल थी। उसने बोला कि वह उसे स्कूल छोड़ देगा। इसलिए वह मोटरसाइकिल पर उसके साथ बैठ गई। रास्ते में युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इससे उसे नशा हो गया। उस दौरान युवक ने सड़क किनारे ही किसी कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
डीजल उड़ेल कर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, गंभीर
फूलियाकलां (भीलवाड़ा). फूलियाकलां थाना क्षेत्र के आमली हांकला के निकट बडला गांव में शुक्रवार को एक युवक ने सामाजिक झगड़े से क्षुब्ध हो कर डीजल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूलियाकलां पुलिस के अनुसार बडला निवासी गीता देवी पत्नी धन्ना लाला कुमावत ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शुक्रवार सुबह गांव के ही अशोक कुमावत,तेजमल, नौरत कुमावत, भोजाराम,राम रतन,कालू राम,धनराज कुमावत,शर्मा कुमावत, निरमा,कमला,गुलाबी कुमावत आए और परिजनों से झगड़ा किया। इसी दौरान अरोपितों ने उसके पुत्र छोटू कुमावत के साथ मारपीट की।मारपीट से क्षुब्ध हो कर छोटू घर में गया और डीजल की बोतल ले आया। गांव के मोहल्ले के बीच में आकर उसने स्वयं पर डीजल उड़ेल कर आग लगा दी। घटना से ग्रामीण सन्न रह गए। आग की लपेटों में गिर जाने पर छोेटू बचाव के लिए आसपास दौड़ा। इस पर उसकी मां गीता देवी व अन्यों ने आग बुझाई। छोटू को एंबुलेंस से शाहपुरा अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। दूसरी तरफ आत्मदाह की कोशिश का वीडियो भी क्षेत्र में वायरल होने से सुर्खियों में है।
Published on:
02 Dec 2022 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
