25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों की मदद में जुटा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग

अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी की प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के कामकाज की तारीफ

less than 1 minute read
Google source verification
Congress Minority Department

Congress Minority Department

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संकट काल के दौरान लॉकडाउन के समय से ही कांग्रेस और उससे जुड़े अग्रिम संगठन जरूरतमंद लोगों को दवा, सैनिटाइजर और राशन वितरण के जरिए मदद करते आ रहे हैं। तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से भी लॉकडाउन से लेकर अब तक प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

जरूरतमंदो को पका भोजन, खाद्य पदार्थ, दवा वितरित किए जा रहे हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता सभी जिलों में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।

प्रदेश भर में भोजन के पैकेट अस्पतालों, कोविड सेंटर्स के बाहर, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि जगह पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अकेले राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर ही प्रदेशभर में 21 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए गए थे। इसके साथ ही सूखा राशन के पैकेट, फल वितरण, मास्क- सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं।

कुरैशी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से लॉकडाउन में किए गए कार्यों का फीडबैक अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात करके दे चुके हैं, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के कामकाज की तारीफ भी की है।