
Miracle yantra for good luck
जयपुर ।
किसी की भी किस्मत चमका सकते हैं ये 3 चमत्कारी यंत्र , ऋषियों के विज्ञान को दुनिया भी चमत्कार मानती है। यदि अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए उपासना और यंत्र पूजा घर में स्थापित किया जाए तो वे निश्चित प्रसन्न होकर व्यापार वृद्धि, धन वृद्धि, ऐश्वर्य, लक्ष्मी कृपा प्रदान कर घर में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य में वृद्धि करते हैं।
कुबेर यंत्र
जिन लोगों का व्यापार नहीं चलता हो, घर में तरक्की न होती हो, दरिद्रता कभी साथ नहीं छोड़ती हो उनको श्रीकुबेर की आराधना करनी चाहिए। यदि अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए श्रीकुबेर की उपासना और कुबेर यंत्र पूजा घर में स्थापित किया जाए तो वे निश्चित प्रसन्न होकर व्यापार वृद्धि, धन वृद्धि, ऐश्वर्य, लक्ष्मी कृपा प्रदान कर घर में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य में वृद्धि करते हैं।
महामृत्युंजय यंत्र
हमारे वेद शास्त्रों में सभी रोगों से मुक्ति के लिए महामृत्युंजय यंत्र और मंत्र की साधना का विशेष महत्त्व बताया गया है। महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना करके नित्य दर्शनपूजन करके कोई भी व्यक्ति जीवन में आरोग्यता प्राप्त कर सकता है। इससे शारीरिक शक्ति प्रबल होती है, जिससे व्यक्ति के रोगी होने की संभावना नहीं रहती। महामृत्युंजय यंत्र केवल शारीरिक तथा मानसिक व्याधियों से ही नहीं बल्कि मृत्यु से भी रक्षा करता है।
गोपाल यंत्र
वंश को बढ़ाने के लिए संतानोत्पत्ति पति-पत्नी का धर्म होता है, लेकिन दुर्भाग्यवश यदि उचित प्रयासों के पश्चात भी संतान न हो तो इसका दुख बहुत होता है। ऐसे में 'संतान गोपाल यंत्र' पूजाघर में स्थापित कर सकते हैं।
Updated on:
02 Apr 2018 10:41 am
Published on:
02 Apr 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
