
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में गुरुवार को एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली चार साल की मासूम से गलत हरकत करने का मामला दर्ज हुआ है। मामला तीन दिन पुराना है। बच्ची को नहलाते समय इसका पता चला। मां के पूछने पर मासूम ने बताया कि स्कूल में एक बड़े भैया ने उसे मारा। पुलिस अब स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
एडिशनल डीसीपी (वुमन सेल) नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बच्ची प्रताप नगर के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती है। अठारह अगस्त को नहलाते समय बच्ची दर्द के कारण रोने लगी। इस पर मां ने चोट लगने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के बड़े भैया ने मारा है। इसके बाद बच्ची का इलाज करवाया गया। बच्ची के माता-पिता ने 22 अगस्त को स्कूल प्रशासन से शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें वापस भेज दिया। तिवाड़ी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। स्कूल में किस जगह की बात है और किस लड़के ने उसके साथ गलत हरकत की है इसकी जांच की जा रही है।
Published on:
27 Aug 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
