
Miss Diva Rajasthan : रैंप से पहले करना पड़ा कुछ ऐसा
रैंप पर मॉडल्स को वॉक करते देखना जरुर आसान नजर आता है। लेकिन इसके पीछे मॉडल बनने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है। मॉडलिंग ( modeling ) के लिए एक युवा को क्या-क्या नहीं करना पड़ता, कितने दौर से गुजरना पड़ता है। गर्ल्स को रैंप से पहले ज्यूरी को इम्प्रेस करना पड़ता है। इसका एक उदाहरण रविवार को जयपुर में देखने को मिला। मानसरोवर के न्यू आतिश मार्केट स्थित क्लब में मिस दीवा राजस्थान ( Miss Diva Rajasthan ) सीजन-2 के ऑडिशन हुए। इसमें जयपुर सहित आपसपास के जिलों और कस्बों से गर्ल्स पहुंची। ज्यूरी के सामने उन्होंने रैंप वॉक करने के साथ-साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया। साथ ही स्वयं को ही क्यों मिस दीवा चुने जाने, हॉबी, अपनी प्रतिभा और भविष्य की प्लानिंग के बारे में बताया। इसमें किसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ( bollywood actor ) को अपना रोल मॉडल बताया तो किसी ने जिंदगी में सबसे बड़ी उपलब्धि मां बनाना बताया।
एटीट्यूड और कम्यूनिकेशन स्किल्स के दम पर गर्ल्स ने फिनाले में जगह बनाने की कोशिश की। इस दौरान अपनी बारी का इंतजार कर रही गर्ल्स ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। इस ऑडिशन और इससे पहले हुए ऑडिशन से अब तीसरे ऑडिशन के लिए गर्ल्स का चयन होगा। इसके बाद फिनाले के लिए चयनित 28 गर्ल्स के लिए ग्रुमिंग सेशन होगा। मॉडलिंग एक्सपर्ट टिप्स देंगे।
मिस दीवा राजस्थान ( beauty pageant ) के आयोजक सुरेश प्रधान ने बताया कि फिनाले जनवरी 2020 में आयोजित होगा। फिनाले में पूजा मोटवानी की डिजाइन ड्रेस भी रैंप पर होगी। ऑडिशन में डिजाइनर पूजा मोटवानी, मॉडल अलिशा जैन, चित्रांगी शर्मा, मनीषा चौधरी, पिंकी तामरा ज्यूरी रही। ज्यूरी ने गर्ल्स के कई प्रश्न पूछे। इस दौरान सीजन-1 की विजेता प्रीति चौधरी भी मौजूद रही।
Published on:
17 Nov 2019 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
