
‘मिस राजस्थान‘ के लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे। जिसमें राजस्थान की मूल निवासी ही रजिस्टर कर सकती है।

जयपुर में फ्यूजन ग्रुप द्वारा व नरिष्यंत के सहयोग से आयोजित होने वाले राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मिस राजस्थान-2018 के पोस्टर लॉन्च के साथ आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई।

इसके बाद ओडिशन लिये जायेंगे, जिसमें से टॉप 28 फाइनलिस्ट का चयन होगा। इसमें भाग लेने वाली युवतियां नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान कों रिप्रजेंट करती है।

टॉप फाइनलिस्ट की ग्रुमिंग के लिए ईटली, मिलान और पेरिस से ग्रुमिंग एक्सपर्ट और डिजाइनर्स की टीम के साथ स्पेशल वर्कशाप होगी, जिसमें पर्सनेलिटी डवलपमेंट, ब्यूटी, फिटनेस, कैट वॉक, आई कांटेक्ट और ओवरआल ग्रुमिंग के सेशन एक्सपर्ट के द्वारा लिये जायेंगे।