14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पकड़ी गई पूर्व मिस राजस्थान, पति हैड कांस्टेबल और पत्नी के जलवे करोड़पतियों से कम नहीं…

आखिर श्याम नगर पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
miss_rajasthan.jpg

जयपुर। कुछ साल पहले चुनी गई #Miss-Rajasthan मिस राजस्थान #Priyank-Choudhary प्रियंका चौधरी को जयपुर शहर की #Jaipur-police श्याम नगर पुलिस ने फ्राॅड और ब्लेकमेल केस में गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोट्र में पेश कर अब उसकी #Black-Mail रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है ताकि उससे आगामी पूछताछ की जा सके। चौधरी पर आरोप है कि उसने जयपुर शहर के एक नामी कारोबारी घासीलाल चौधरी को फंसाया और बदनाम करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करती रही। बाद में #Businessman कारोबारी घासीलाल के एक बड़े भूखंड पर जब प्रियंका ने नजर जमाना शुरु किया तो घासीलाल का सब्र जवाब दे गया और उन्होनें श्याम नगर थाने में प्रियंका के खिलाफ #FIR रिपोर्ट दर्ज कराई। आखिर श्याम नगर पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है।

कौन है प्रियंका चैधरी, कैसे आई थी संपर्क में
श्याम नगर पुलिस ने बताया कि प्रियंका चैधरी साल 2016 में घासीलाल चौधरी के संपर्क में आई थी और उसके बाद लगातार नजदीकी बढाते हुए मकान, कारें, एसी, आलीशान जीवनशैली के लिए घासीलाल को परेशान करती रही। प्रियंका की शादी हैड कांस्टेबल से हुई है जो वर्तमान में टोंक में तैनात हैं। पति हैड कांस्टेबल होने के बाद भी प्रियंका की जीवनशैली करोड़पति से कम नहीं है। दोनो बेटियां बेहद महंगे निजी स्कूलों में बढ़ रही है जबकि पति की इतनी पगार नही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार घासीालाल चौधरी को प्रियंका एक बड़ा भूखंड अपने नाम करने पर धमका रही थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और थाने पहुंचा। उसके बाद पुलिस ने जांच की और अब प्रियंका को दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि चार से पांच साल के दौरान प्रियंका के खातों में लाखों रुपए जमा कराए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग