
मानसून ले रहा अंगड़ाई, प्यार की बूंदों से भिगो रहा 'बारिश के दिन'
जयपुर. मानसून यानी बरसात का मौसम हो और बारिश का गाना गुनगुनाने का मन न करे, ऐसे भला कैसे हो सकता है। दरअसल, संगीत वह शक्तिशाली माध्यम है, जो हमें मौसम से भी कनेक्ट कर देता है। मौसम के मिजाज के साथ सुरों की मिठास घुल जाती है तो एक अलग ही सुकून की अनुभूति होती है। यही वजह है कि बारिश के गाने एक अलग ही एहसास देते हैं, फिर चाहे गाना किसी फिल्म का हो, एलबम का हो या फिर कोई सिंगल। अभिनेत्री काव्या थापर का नया गीत 'बारिश के दिन' प्यार और सिर्फ प्यार के बारे में है। इस गाने के वीडियो में काव्या का खूबसूरत लुक और करिश्मा लोगों को अचंभित करने में सफल रहा है। इस रोमांटिक सिंगल को स्टेबिन बेन ने गाया है और म्यूजिक वीडियो में काव्या के अपोजिट पारस अरोड़ा नजर आ रहे हैं। यह गीत लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में है। इसमें इंतजार है, तड़प है और मानसून में फ्लाइट कैंसिल होने से 'प्यार' और गहरा होने का एहसास व खुशी है।
बारिश की सुखद ध्वनि पसंद है...
तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुकीं काव्या इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह कहती हैं, 'मैं हमेशा से एक मानसून सॉन्ग करना चाहती थी और आखिरकार यह गाना आ गया। मैं मानसून यानी बारिश के मौसम की बड़ी दीवानी हूं। मुझे बारिश की सुखद ध्वनि और इसके साथ आने वाली भावनाएं बहुत पसंद हैं। इस गाने के बोल इस मौसम के दौरान हम सब को दिल से महसूस होंगे। गाने को स्टेबिन बेन ने खूबसूरती से गाया है। जब मुझे यह गाना ऑफर किया गया तो मैं खुद को हां कहने से रोक नहीं पाई। दरअसल, मैं इस मौसम में बहुत शांत रहती हूं क्योंकि पूरे साल हम काम के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन जब मानसून होता है, तब मैं अपने और परिवार के साथ समय बिताती हूं और इसका अधिकतम लाभ उठाती हूं। 'बारिश के दिन' वर्षा को प्यार का कारण बनने देने के बारे में है। मैंने अपने सह-कलाकार पारस अरोड़ा के साथ इसकी शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। वास्तव में, मैं इस बात से खुश हूं कि वीडियो बहुत खूबसूरती के साथ बाहर आया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।'
Published on:
12 Jul 2022 04:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
