
राजस्थान में जीत का मिशन : प्रभारी रंधावा ने शुरू किया फीडबैक बैठकों का दौर, मांगे सुझाव
राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल नवंबर में होने है और इसके चार माह बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे। राजस्थान कांग्रेस इन दोनों चुनावों को जीतने की रणनीति अब एक साथ बना रही है। इसके लिए विशेष प्लान पर काम शुरू हो चुका है। नेताओं से फीडबैक लेकर उनसे जीत के लिए सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इन दोनों चुनावों को लेकर कमान अपने हाथ में ले ली हैं और इसके लिए वे एक के बाद एक नेताओं से राय मशविरा कर रहे है। इसमें वे नेता भी शामिल हैं जो लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार चुके हैं ताकि उन सीटों पर अच्छे से काम किया जा स के। रंधावा ने इनके साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।
इन नेताओं से ली राय :
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करके फीडबैक ले रहे है। पीसीसी वॉर रूम में उन्होंने सबसे पहले विधानसभा चुनाव हारे उम्मीदवारों के साथ बैठक की और फीडबैक लिया। इसके बाद रंधावा ने जिलाध्यक्षों से मुलाकात करके उन्हें जिलों में संगठन को मजबूत और सक्रिय करने के निर्देश दिए। बाद में पीसीसी पदाधिकारियों और कई मंत्रियों ने भी रंधावा से मिलकर अपनी राय दी। इसके साथ साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मिलकर अपनी बात कही। पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा ने कहा रंधावा से कहा कि अब फेस बदलने का समय नहीं है। अब तो कांग्रेस सरकार को दुबारा से सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी रंधावा के सामने कई मुददे उठाए। पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को दुबारा सत्ता में लाना हैं तो कई बदलाव करने होंगे।
रात को मंत्रियों के साथ बैठक
कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज शाम को मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक शाम 7:30 बजे होगी। इसमें सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। बैठक में मंत्रियों के कामकाज पर चर्चा के साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के सुझाव लेंगे। इसके साथ ही मंत्रियों को जनता और कार्यकर्ताओं के काम करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर की जा सके।
Published on:
29 Dec 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
