
जयपुर की मिताली कौर का हुआ शानदार स्वागत
इजिप्ट में हुए मिस इंटर कॉन्टिनेंटल में इंडिया का किया प्रतिनिधित्व
घर वापसी पर सामाजिक संस्थाओं व जयपुर के प्रबुद्ध नागरिकों ने किया सम्मानित
जयपुर।
जयपुर की मॉडल मिताली कौर ने इजिप्ट में हुए मिस इंटर कॉन्टिनेंटल में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। रविवार को घर वापस लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसकी शुरुआत एयरपोर्ट से ही हो गई। जैसे ही मिताली जयपुर एयरपोर्ट पहुंची जश्न का माहौल बन गया। 20 से अधिक गाडि़यों के काफिले के साथ होमकमिंग सेरेमनी में फ्रेंड्स व फैमिली के लोगों ने ढोल नगाडे़ के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद गोपालपुरा बाईपास स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, एसजीएम आउटडोर के जेडी माहेश्वरी, पूर्व एमएलए अशोक परनामी, पंजाबी समाज के अध्यक्ष रवि नैय्यर, सिख समाज के अध्यक्ष अजय पाल सिंह, चेयरपर्सन एडवाइजरी कमेटी गुरू गोविन्द सिंह जसबीर सिंह, मां नागाना धाम से महेंद्र सिंह राठौड़,
गोविंद पारीक, पंकज ओझा, मुकेश मिश्रा, एचसी गणेशिया आदि गणमान्य लोगो ने मिताली का सम्मान किया।
गौरतलब है कि हाल ही में 49वें मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट का आयोजन इजिप्ट में किया गया था जिसमें 80 देशों की प्रतिभागी शामिल हुईं,जिसमें जयपुर की मिताली कौर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। मिताली राजस्थान में पहली मॉडल बन गई हैं जिस ने विश्व पटल पर लगातार दूसरी बार जयपुर का परचम फहराया है। मिताली इससे पहले भी 2020 में मिस ग्लोबल इंडिया रह चुकी हैं और मेक्सिको इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। यह दूसरा मौका है जब मिताली बाहर इंडिया का परचम फहरा कर लौटी है। कार्यक्रम में मिताली ने कहा मां और पिताजी का बहुत सपोर्ट रहा इसी कारण मैं इतना सब कुछ कर पाई। पैरेंट्स का सपोर्ट होना बहुत जरूरी है। जब आपका लक्ष्य देश को रिप्रजेंट करने का हो साथ ही आपके मेंटोर को भी आप पर भरोसा हो उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
Published on:
14 Nov 2021 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
