29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75 प्रतिशत विधायक हो गए फेल, पढ़ें पूरी हकीकत

कोविड-19

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 15, 2022

Corona Vaccination In Bhilwara: कोरोना टीके में भीलवाड़ा अव्वल, मांडलगढ़ फिसड्डी

Corona Vaccination In Bhilwara: कोरोना टीके में भीलवाड़ा अव्वल, मांडलगढ़ फिसड्डी

विकास जैन

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन राज्य सरकार की 31 जनवरी की मियाद के 11 दिन बाद तक भी पूरा नहीं हो पाया है। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 97.2 प्रतिशत पहली और 83.5 प्रतिशत दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल हुआ है। इस बीच राजस्थान पत्रिका की ओर से वैक्सीनेशन में विधायकों की भूमिका की पड़ताल शुरू की गई। पहली कड़ी में 33 में से जयपुर शहर सहित 10 अन्य जिलों के विधायकों का आकलन किया गया।
इन जिलों के 65 विधायकों में से करीब 24 प्रतिशत विधायक ही इस मामले में खरे उतर पाए हैं। शेष विधायकों ने भी कुछ भूमिका निभाई, लेकिन वे अप्रत्यक्ष तौर पर वैक्सीनेशन की मांग सहित जनता को जागरूक करने में अधिक सक्रिय नजर नहीं आए। यह आकलन प्रदेश के अब तक के वैक्सीनेशन अभियान में विधायकों की वैक्सीनेशन शिविरों में मौजूदगी, जागरुकता कार्यक्रमों, चिकित्सा विभाग से वैक्सीन की परोक्ष तौर पर मांग और इसके लिए किए गए विशेष प्रयासों के आधार पर किया गया है।

प्रभावशाली विधायक रहे आगे

वैक्सीनेशन की शुरूआत के समय से ही जयपुर शहर के कुछ विधायक बेहद सक्रिय रहे। इनमें आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, हवामहल से महेश जोशी और सांगानेर से अशोक लाहोटी आगे रहे। कुछ विधायकों पर अपने चहेते लोगों सहित खुद की ओर से दी गई सूची के अनुसार ही वैक्सीनेशन करवाने के आरोप भी लगे। जिले के कई वैक्सीनेशन शिविरों में भी ये विधायक अतिथि के तौर पर शामिल हो चुके हैं। विधायकों ने सीधे अपने नाम वैक्सीन आवंटित कराने के बजाय विभिन्न संस्थाओं के नाम से वैक्सीन आवंटित करवाई।
चूरू : जिले में विधायक राजेन्द्र राठौड़ वैक्सीनेशन में अव्वल रहे। किसी भी विधायक ने सीधे तौर पर वैक्सीन आवंटित नहीं करवाई। विधायकों की ओर से आयोजित करवाए गए सभी वैक्सीनेशन सत्र चिकित्सा विभाग के माध्यम से आयोजित किए गए। इनमें विधायक मुख्य अतिथि, अध्यक्षता के तौर पर शामिल हुए। आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता रैलियां निकलवाई।
सीकर : प्रथम डोज लगाने में श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह अव्वल हैं। किसी भी विधायक ने सीधे तौर पर वैक्सीन अपने नाम से आवंटित नहीं कराई। सभी सत्र चिकित्सा विभाग के माध्यम से आयोजित किए गए। यहां विधायक अपने क्षेत्र के वैक्सीनेशन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पहली और दूसरी लहर में विधायकों ने रैलियां निकलवाईं, लेकिन तीसरी लहर में ऐसा नहीं देखा गया।

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला अव्वल रहे। विधायकों ने सीधे वैक्सीन आवंटित नहीं करवाई। शुरुआत में वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस से ओला शामिल हुए। इसके अलावा कोई विधायक शामिल नहीं हआ। अन्य विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरुकता रैलियों में शामिल जरूर हुए।
कोटा : कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल अव्व्ल रहे। सांगोद विधायक भरत सिंह ने अपने जन्मदिन पर दीगोद में वैक्सीन आवंटित करवाई। विधायकों ने सामाजिक संगठनों के जरिए ही सबसे ज्यादा आवंटित वैक्सीन करवाई। अन्य कुछ विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर शिविरों में शामिल हुए।

जोधपुर : जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार वैक्सीनेशन में अव्वल रहीं। विधायकों ने सीधे वैक्सीन आवंटित नहीं करवाई। सामाजिक संगठनों के जरिए विधायक पूरे जिले में करीब 10 लाख डोज आवंटित करवा चुके हैं। 50 से अधिक शिविरों में विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं।
बांसवाड़ा : वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर के दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीया और मंत्री अर्जुन बामणिया अतिथि के तौर पर प्रोत्साहित करने पहुंचे। इसके बाद उल्लेखनीय पहल नहीं दिखी। विधायकों की ओर से उद्घाटन, शिलान्यास या सामाजिक आयोजनों में भी अपने स्तर पर वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उल्लेखनीय प्रयास दिखाई नहीं दिए।

अजमेर : अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, केकड़ी विधायक रघु शर्मा और किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक वैक्सीनेशन में अव्वल रहे। किसी भी विधायक ने स्वयं के स्तर पर वैक्सीन आवंटित नहीं करवाई। विधायकों ने अधिक वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग के साथ घर-घर सर्वे करवाया। पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग, बैठकों, सार्वजनिक कार्यक्रमों में उद्बोधन, टेम्पो से सर्वे, सहायता उपकरणों के साथ मेडिकल किट में प्रचार सामग्री का वितरण।
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ और सादुलशहर विधायक जगदीश चन्द्र आगे रहे। जबकि रामप्रताप कासनियां आदि पिछड़े रहे। विधायकों ने सामाजिक संगठन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। वैक्सीनेशन की शुरुआत में विधायकों ने सेंटरों पर जाकर लोगों प्रोत्साहित किया गया।

करौली : सपोटरा विधायक व मंत्री रमेश मीणा व करौली विधायक लाखन मीणा अव्वल रहे। किसी अन्य विधायक ने वैक्सीनेशन के लिए अलग से प्रयास नहीं किए।
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा आगे रहे। शुरुआत में कई कार्यक्रमों में विधायक मुख्य अतिथि रहे।