11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

जेडीए पहुंचे विधायक ने बिल्डर्स को लेकर कह दी बड़ी बात, बीच मीटिंग जेडीसी ने अफसरों को निकाला बाहर

Jaipur JDA: सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित ड्रेनेज व सीवर लाइन जैसे मुद्दों को लेकर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने शुक्रवार को जेडीए पहुंचे।

Google source verification

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित ड्रेनेज व सीवर लाइन जैसे मुद्दों को लेकर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने शुक्रवार को जेडीए पहुंचे। उन्होंने जेडीसी रवि जैन के सामने आरोप लगाया कि जेडीए ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान बिल्डरों की योजनाओं को ही नियमित करने के लिए शिविर लगाए, जनता की योजनाओं में शिविर नहीं लगाए गए। उन्होंने जेडीसी से इस मामले की जांच कराने की मांग भी उठाई। लाहोटी ने जेडीए के उपायुक्तों पर बिल्डरों से सांठ-गांठ करके उनको फायदा पहुंचाने तक के आरोप लगाए।

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी दोपहर में अपने समर्थकों और पार्षदों के साथ जेडीए पहुंचे। उन्होंने जेडीए में चल रही मीटिंग के दौरान ही जेडीसी से मुलाकात की। विधायक के साथ 30—35 समर्थकों को देखकर जेडीसी रवि जैन ने मंथन सभागार में चल रही बैठक को बीच में ही रोक दिया। जोन उपायुक्तों और अभियांत्रिकी निदेशकों को छोड़कर अन्य अधिकारियों को मीटिंग से बाहर भेज दिया।

पौन घंटे तक गिनाई एक—एक समस्या
इसके बाद जेडीसी ने करीब पौन घंटे तक विधायक लाहोटी और पार्षदों की एक—एक समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों और पार्षदों ने क्षेत्र में सड़क निर्माण, ड्रेनेज निर्माण व सीवर लाइन निर्माण के साथ जेडीए की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों से हो रही परेशानी से अवगत कराया। हालांकि जेडीसी रवि जैन ने संबंधित जोन के उपायुक्त और इंजीनीयर को समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित करवाने के निर्देश दिए।

विधायक ने रखी ये समस्याएं
विधायक अशोक लाहोटी ने प्रताप नगर स्थित मैन श्योपुर रोड का नवीनीकरण करना, सांगानेर में मालपुरा गेट से मुहाना तक बनी रोड को रिपयेर करने और सांगानेर रामपुरा रोड पर बसी कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की बात कही। लाहोटी ने बताया कि पानी, सीवरेज की लाईन डालते समय टूटी लगभग 200 किमी सडकों के लिए लगभग 110 करोड़ के नए टेंडर होने थे, लेकिन जेडीए ने अभी तक मात्र रोड कट व पेचवर्क के लिए 24 करोड़ के टेंडर लगाये हैै।

जेडीए की बेशकीमती जमीनों को किया जा रहा खुर्द—बुर्द
लाहोटी ने कहा कि जेडीए की बेशकीमती जमीनों को जेडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। अधिकारियों व भूमाफियाओं की मिलीभगत से सोसाइटियों के फर्जी पट्टे बनाकर करोड़ों रूपये की बेशकीमती जमीनों पर टीन शेड व बाउण्ड्रीवॉल कर कब्जा किया जा रहा है।