20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

टूटी सडक़ें जल्द बनें नई, डिवाइडर के कट हों सही

-विधायक की जेडीए अधिकारियों के साथ चली दो घंटे बैठक

Google source verification

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए विधायक अशोक लाहोटी शुक्रवार को जेडीए पहुंचे। जेडीसी रवि जैन से दो घंटे तक हुई बैठक में उन्होंने टूटी सडक़ों को जल्द बनवाने के लिए कहा। लाहोटी ने कहा कि पानी और सीवरेज लाइन डाले जाने के दौरान 200 किमी सडक़ें क्षतिग्रस्त हुई हैं। नई सडक़ों के लिए 110 करोड़ के टेंडर होने थे, लेकिन जेडीए ने अभी तक मात्र रोड कट व पेचवर्क के लिए 24 करोड़ के ही टेंडर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि टोंक रोड से सांगा सेतु पुलिया होते हुए चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प तक सडक़ निर्माण और डिवाइडर का काम चल रहा है। डिवाइडर में मनमर्जी के कट बना दिए हैं। इससे सुबह-शाम दो-दो घंटे जाम लग जाता है।

आयुक्त रवि जैन ने कहा कि विधायक ने जो भी समस्याएं बताईं हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। कई काम शुरू हुए हैं और जो शेष काम हैं, उनको भी जल्द करवाएंगे।

ये बताई दिक्कत
-रामपुरा रोड, कनक विहार, कमला नेहरू नगर, मदरामपुरा और माल की ढाणी के आसपास की कॉलोनियों पानी की निकासी नहीं।
-जेडीए अनुमोदित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से करोड़ों रुपए का नियमन शुल्क जेडीए ने ले लिया, लेकिन इन कॉलोनियों में लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं।

पार्षद अभय पुरोहित, ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र खरबास, मुकेश शर्मा, मोतीलाल मीणा, महेन्द्र शर्मा, गणेश नारायण जाट, नवीन खटीक, अशोक बोहरा, महेन्द्र सौखियां, सिद्धार्थ सैनी, अशोक सिंह सहित स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।