19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balmukund Acharya : विधायक बालमुकुंदाचार्य को मिली जान से मारने की धमकी, बदमाशों ने कहा ये…

हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया के जरिए बदमाश ने विधायक को धमकी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

MLA Balmukund Acharya News : हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया के जरिए बदमाश ने विधायक को धमकी दी है। जिस पर लिखा है कि रामगंज आके बता, जिंदा जाके बता। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पत्रिका को बताया ​कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पिछले 10-15 दिनों मे उन्हें ऐसी धमकियां कई बार मिल चुकी है। लेकिन उन्होंने हर बार इग्नोर कर दिया। पुलिस कमिश्नर से इस बारे में बात की है। जिसके बाद आज रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें

इस यूनिवर्सिटी में खाने में क्या था ऐसा, जो 100 से ज्यादा छात्रों को ले जाना पड़ा अस्पताल, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…

बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर बदमाशों ने कहा था कि इसका इंतजाम करना पड़ेगा। इसके बाद लगातार धमकियां मिल रही है। उन्होंने बताया कि वह घुसपैठियों के खिलाफ है। जिसके चलते वह खुद मौके पर गए और जो लोग फर्जी आधार कार्ड व अन्य आईडी बना रहे थे, उन्हें पकड़ा। मौके पर उन्होंने 281 आईडी बनी पकड़ी थी। विधायक ने कहा कि मनोहरपुर, शाहपुरा में देवन रोड पर कई बाहरी रह रहे है। जो अपनी फर्जी तरीके से आईडी बनवा रहे है। मैं उसके खिलाफ हूं कि फर्जी दस्तावेज नहीं बने।

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि मेरे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरी राजनीति रहे या न रहे। लेकिन मेरे लिए देश सबसे पहले है। मैं राजनीति चमकाने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं सिर्फ अपना दायित्व निभा रहा हूं।