6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : भगवान के श्रीचरणों में चांदी का कूकर ही क्यों अर्पित किया MLA चंद्रभान ने? जानें बड़ी वजह

MLA Chandra Bhan Singh Aakya : 'व्हॉट-एन-आइडिया सरजी'! मन्नत पूरी.... प्रभु चरणों पर सवा किलो चांदी का कूकर अर्पित, फिर चर्चा में आए एमएलए चंद्रभान आक्या

2 min read
Google source verification
MLA Chandrabhan Singh Aakya donates Silver Cooker lord Sanwaliya Seth

चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, भाजपा से बगावत कर खुद के दम पर चुनाव जीतने वाले इस विधायक ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के श्रीचरणों में चांदी का कूकर भेंट किया है। पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे आक्या ने मंगला दर्शन के दौरान भगवान् को चांदी का कूकर अर्पित किया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ चर्चा में बनी हुई हैं।

'कूकर' के चुनाव चिन्ह पर मिली जीत
हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक व मंत्री रहे चन्द्रभान सिंह आक्या को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने बगावत करके निर्दलीय के तौर पर ताल ठोकी थी। 'कूकर' के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरकर उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी।

चुनाव नतीजों में पहले नंबर पर रहे आक्या ने चित्तौड़गढ़ में भाजपा के गढ़ में भाजपा के ही प्रत्याशी व पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी की जमानत जप्त करवाते हुए उन्हें तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। आक्या को 98 हज़ार 446 मत हासिल हुए थे जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह जाड़ावत 90 हज़ार 812 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे।

ये भी पढ़ें : भाजपा के MLA चंद्रभान सिंह आक्या को सीपी जोशी का प्यार भरा जवाब

लिखा, 'तेरा तुझको अर्पण...'

विधायक आक्या ने सांवलिया सेठ भगवान् के चांदी के कूकर को अर्पित करते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया के ज़रिये साझा की। साथ ही पोस्ट में लिखा, 'तेरा तुझको अर्पण..... अमावस्या के अवसर पर प्रातःकाल भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंगला दर्शन कर "चांदी का कूकर" प्रभु के श्रीचरणों में भेंट किया।'

सवा किलो का है चांदी का कूकर
जानकारी के अनुसार आक्या की ओर से भगवान् की दर पर भेंट किया गया कूकर लगभग एक किलो 27 ग्राम वजनी है। इसे विशेष रूप से बस्सी से बनवाया गया है।