20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों से रूबरू होते हुए विधायक धर्मनारायण जोशी बोले, ‘मेवाड़ में नए दलों का कोई भविष्य नहीं’

यूनिसेफ और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे "मैं भी बाल सरपंच" अभियान में मावली से विधायक धर्म नारायण जोशी बाल सरपंचों से रूबरू हुए। गूगल मीट पर आयोजित हुए इस संवाद कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से "मेवाड़ क्षेत्र की राजनीति और नए दलों की चुनौतियां" विषय पर संवाद किया।

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों से रूबरू होते हुए विधायक धर्मनारायण जोशी

बच्चों से रूबरू होते हुए विधायक धर्मनारायण जोशी

जयपुर। यूनिसेफ और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे "मैं भी बाल सरपंच" अभियान में मावली से विधायक धर्म नारायण जोशी बाल सरपंचों से रूबरू हुए। गूगल मीट पर आयोजित हुए इस संवाद कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से "मेवाड़ क्षेत्र की राजनीति और नए दलों की चुनौतियां" विषय पर संवाद किया। साथ ही अपने राजनीतिक जीवन से जुड़े किस्से सुनाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेवाड़ में आज भी भाजपा और कांग्रेस ही जीत रही है। नए दलों का यहां कोई भविष्य नजर नहीं आता है। कुछ नए दल जरूर अपने पांव आदिवासी जनजातीय क्षेत्र में पसार रहे है, लेकिन अब उनमें भी फूट पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संपन्न, 1418 ने डाले वोट

सेशन के दौरान एक बच्चे ने विधायक जोशी से पूछा कि आदिवासी जनजातीय क्षेत्रों में पढ़ाई के अभाव पर आपका क्या कहना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे पढ़ तो रहे हैं। साथ ही कहा कि राजनीति में भी शिक्षा का एक स्तर तय किया जाना चाहिए। जिससे सरकार अच्छे और पढ़े—लिखे राजनेताओं द्वारा चलाई जा सके।

यह भी पढ़ें: VIDEO: भाजपा कार्यकर्ताओं का यह वीडियो देखेंगे तो उड़ जाएंगे होश...

इस सत्र का संचालन 12वीं कक्षा की छात्रा प्रिया शर्मा ने किया। सेशन मॉडरेट करने में अनन्या कौशिक, सुजल शर्मा और धनुश्री चौधरी ने भी अपनी भूमिका निभाई। इस सत्र में डिजिटल बाल मेला का नवाचार रखने वाली जान्हवी शर्मा भी अन्य बच्चों के साथ मौजूद रहीं।