
MLA Divya Maderna : राजनीति में हमेशा अपनी सक्रियता दिखाने वाली ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा कानून में पीएचडी के लिए एंट्रेस टेस्ट में सफल नहीं हो पाईं। उन्होंने विधि विषय में पीएचडी करने के लिए एमपीईटी-2022 परीक्षा दी थी। वे जेएनवीयू से सीनेट सदस्य भी हैं। जेएनवीयू की ओर से परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।
परीक्षा के तहत कला, विज्ञान, वाणिज्य व विधि संकायों में कुल 275 रिक्त सीटों के लिए 1795 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। कुल 1204 अभ्यर्थी क्वालिफाइड घोषित किए गए है। सामान्य कैटेगरी से परीक्षा देने वाली दिव्या के 200 में से 68 नंबर आने से वे अनक्वालिफाइड रहीं।
रिक्त सीटों में विधि संकाय की 7 रिक्त सीटों पर 130 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 72 अभ्यर्थी क्वालिफाइड हुए हैं। उनमें कांग्रेस के जोधपुर देहात युवा अध्यक्ष रामनिवास विश्नोई ने परीक्षा पास की है। ओबीसी कैटेगरी में विश्नोई ने 200 में से 98 नंबर प्राप्त करके क्वालिफाइड किया है।
यह भी पढ़ें : विधायक दिव्या मदेरणा की कार को घेरकर हमला, कांच फोड़ा
निष्पक्षता के साथ व समय पर संपन्न
एमपीईटी-2022 आयोजित कराने की जिम्मेदारी कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव ने सौंपी थी। परीक्षा को विवि के एक्ट व आॅर्डिनेंस के तहत निष्पक्षता के साथ व समय पर संपन्न करवाया है। अगले 10 दिन में सफल अभ्यर्थियों की विषयवार सूची संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी जाएगी।
- प्रो. के.आर. गेनवा, समन्वयक, एमपीईटी-2022
Updated on:
17 Apr 2023 09:39 am
Published on:
17 Apr 2023 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
