
hemaram choudhary
जयपुर। बाड़मेर के गुडामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी देर रात अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे, जहां पर आज या कल विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात कर अपना पक्ष रख सकते हैं। जयपुर पहुंचने से पहले ही हेमाराम चौधरी ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मिलने का समय मांगा था, हालांकि उन्हें अभी मिलने का समय नहीं मिल पाया लेकिन माना जा रहा है कि वह आज या कल विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे।
विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद हेमाराम चौधरी पहली बार जयपुर पहुंचे हैं। इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हेमाराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दे चुका हूं उसे स्वीकार करने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को करना है।
अभी उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया है साथ ही हेमाराम ने यह भी कहा कि वह आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से भी मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करेंगे। सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर हेमाराम चौधरी का कहना था कि कमेटी को बने 10 माह का समय हो चुका है इतना समय नहीं लगना चाहिए।
कमेटी को पायलट कैंप की बातों को सुनकर अपने रिपोर्ट बनाकर आलाकमान को भेजनी चाहिए। गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं होने से आहत होकर वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने 18 मई को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस में सियासी भूचाल आ गया था। हालांकि उनको मनाने की कवायद भी शुरू हो गई थी। अब हेमाराम चौधरी का पक्ष जानने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर अपना फैसला लेंगे।
Published on:
11 Jun 2021 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
