23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने घेरा अधीक्षण अभियंता को

सौंथली गांव को थ्री फेस सिटी लाइन से जोडऩे के लिए बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को अधीक्षण अभियंता डीएन जांगिड़ का घेराव किया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

afjal khan

Oct 30, 2015

सौंथली गांव को थ्री फेस सिटी लाइन से जोडऩे के लिए बंद पड़े काम को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को अधीक्षण अभियंता डीएन जांगिड़ का घेराव किया।

डा. शर्मा ने बताया कि एक साल पहले सौंथली गांव को टीटनवाड़ जीएसएस से थ्री फेज सिटी लाइन से जोडऩे के आदेश दिए थे। जिसका कार्य सहायक अभियंता कार्यालय गुढ़ागौडज़ी ने जनवरी में शुरू कर दिया और इसके तहत ठेकेदार ने पोल भी खड़े कर दिए।

लेकिन फिर अचानक राजनीतिक कारणों से काम को बंद करना गलत है। इस गांव में काम फिर से शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में गैर आबादी क्षेत्र में कनेक्शन देने और लक्ष्य पूरे करने के लिए जबरदस्ती किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं की भरी जा रही वीसीआर नाम से लूट को बंद करने की मांग की गई। घेराव में नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका, पंचायत समिति सदस्य जयंत मूंड, सरपंच संजीवकुमार, तुलसीराम पूनियां समेत ग्रामीण शामिल थे।