अधीक्षण अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में गैर आबादी क्षेत्र में कनेक्शन देने और लक्ष्य पूरे करने के लिए जबरदस्ती किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं की भरी जा रही वीसीआर नाम से लूट को बंद करने की मांग की गई। घेराव में नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका, पंचायत समिति सदस्य जयंत मूंड, सरपंच संजीवकुमार, तुलसीराम पूनियां समेत ग्रामीण शामिल थे।