27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक लाहोटी ने साइबर अपराध के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा-‘सरकारी सिस्टम से लीक हुआ है डाटा’

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान साइबर अपराध के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लाहोटी ने कहा कि आज साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोगों का डाटा सरकारी सिस्टम से लीक हुआ है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

2 min read
Google source verification
विधायक लाहोटी ने साइबर अपराध के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

विधायक लाहोटी ने साइबर अपराध के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

जयपुर। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान साइबर अपराध के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लाहोटी ने कहा कि आज साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोगों का डाटा सरकारी सिस्टम से लीक हुआ है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह में राजस्थान में 160 करोड़ रूपए की साइबर ठगी की वारदातें हो चुकी है। जबकि पुलिस ने केवल 15 करोड़ रूपए की रिकवरी की है। लाहोटी बोले कि प्रदेश के अधिकांश लोग साइबर क्राइम के शिकार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मारा थप्पड़, यूं हुआ घटनाक्रम...

वहीं, कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में आज कोई सुरक्षित नहीं है। रोजाना अपराध बढ़ रहे हैं और उन अपराधियों को बचाने के लिए सिफारिशें की जाती है। प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अपराध हो रहे है। 16.4 प्रतिशत की दर से राजस्थान में बलात्कार के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसमें अलवर जिला सबसे आगे है। राजस्थान वर्ष 2020 से बलात्कार के मामले में देश में नंबर एक पर चल रहा है।

वसुंधरा सरकार ने हटा दिया था आरपीएससी अध्यक्ष को

विधायक अशोक लाहोटी ने पेपर लीक मामले में सरकार को घेरते हुए सदन में कहा कि भाजपा के शासन में जब पेपर लीक की घटना हुई तो तत्कालीन आरपीएससी के चेयरमैन को हटा दिया गया था। उन्हें केवल इसलिए हटा दिया गया क्योंकि पेपर की जिम्मेदारी उनकी थी। जबकि वर्तमान सरकार आरपीएससी अध्यक्ष को इसलिए नहीं हटा रही, क्योंकि वे सीएम सुरक्षा में रह चुके हैं।

सांगानेर को लेकर कही ये बात...

इधर, लाहोटी ने सांगानेर में विकास कार्यों पर भी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि द्रव्यवती नदी पर करीब 1500 करोड़ रूपए खर्च किए गए। लेकिन, सरकारी उदासीनता के कारण द्रव्यवती नदी बेहाल हो चुकी है और गंदगी का आलम लगा हुआ है। साथ ही मेट्रो को अजमेर रोड की ओर ले जाया जा रहा है, लेकिन वहां आबादी नहीं है। ऐसे में यदि इस मेट्रो को मुहाना रोड की ओर ले जाया गया तो तीन लाख का यात्री भार बढ़ेगा। मेट्रो तभी कारगर होगी जब कस्बे जुड़ेंगे। वहीं, पिछले बजट पर जिक्र करते हुए कहा कि 10 करोड़ की सड़क हर विधानसभा में बनाने की घोषणा हुई थी। लेकिन, सांगानेर विधानसभा में 22 मई, 2022 को उन्होंने सड़कों की अनुशंषा भेजी थी। सड़क बनना तो दूर वहां पर आज तक टेंडर ही नहीं हुए है।