17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में गरमाया सियासी माहौल, जिला निर्वाचन बैैठक में BJP विधायक राजवी ने उठाए सवाल

www.patrika.com/rajasthan-news/  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jul 17, 2018

MLA Narpat Singh Rajvi against election system

MLA Narpat Singh Rajvi against election system

जयपुर।

राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की जिला निर्वाचन बैैठक में विधायक राजवी ने उठाए सवाल नगर निगम के बाद अब भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने जिला निर्वाचन कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए है। उन्होंने सांसद-विधायक और राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि आखिर विद्याधर नगर क्षेत्र की मतदाता सूची से 40 हजार नाम कहां चल गए है। बैठक में राजवी ही नहीं कांग्रेसी प्रतिनिधियों ने भी मतदाता सूची में हो रही उलट फेर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई।


नाम जुडऩे चाहिए थे, वो कैसे कम हो गए

विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 58 हजार मतदाताओं के नाम सूची में थे। आज जो आपने दी है, उसमें 3 लाख 18 हजार ही मतदाता रह गए है। आखिर बाकी 40 हजार कहां गए। सूची में से नाम ही उड़ा दिया गया। ये कैसे संभव है। जांच कराइए। चार साल में जिस संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए थी, उसमें कैसे घटौती हो गई। बीएलओ काम नहीं कर रहे हैं। या फिर निर्वाचन विभाग का कंट्रोल नहीं है। इस पर कांग्रेसी प्रतिनिधि अमीन कागजी ने चुटकी लेते हुए कहा, राजवी जी आपके विधानसभा में ऐसा हो रहा है गंभीर विषय है।

इसके साथ ही विधायक राजवी ने विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल स्पाइन में निवासियों के नाम नहीं होने की भी मामला उठाया। प्रतिनिधियों ने कहा, एक व्यक्ति का नाम कई जगह बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि एक व्यक्ति का नाम तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र में हैं। वे चुनाव में तीनों जगह वोट देते हैं। फिर कैसे आप अगला चुनाव कराएंगे। बीएलओ गड़बडिय़ां कर रहे हैं। काम नहीं करना चाहते।

जो क्षेत्र से चल गए, उनका नाम नहीं हटाया जाता। इसमें अमीन कागजी ने किशनपोल विधान सभा क्षेत्र के कई मामले बैठक में रखे। कहा- मैंने 4500 आवेदन बीएलओ का नाम जोडऩे के लिए दिए थे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सिर्फ 200 नाम जुड़े हैं। एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग मतदान केंद्रों में जाना पड़ता है।

30 नए मतदान केंद्र बढ़ाने की कवायद बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील भाटी ने बताया कि अभी जयपुर जिले में 2 हजार 475 स्थानों पर 4 हजार 583 मतदान केंद्र है। अब इनमें 30 नए मतदान केंद्र और बढ़ाए जा रहे हैं। जयपुर शहर में 1400 और ग्रामीण क्षेत्र में 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र रखा गया है। आपत्तियों के लिए 10 दिन का समय इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्र और सूचियों को लेकर आपत्ति 10 दिन में देने के लिए कहा है।