चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं से कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र सिंह विधुड़ी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। विधुडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रीट परीक्षा मामले में सीबीआई जांच कराने से इसलिए डर रहे है कि उन्हें डर है कि उनका ही कोई मंत्री इस मामले में जेल ना चला जाए। इस तरह का भाषण देते हुए विधुड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो पारसोली में सामुदायिक चिकित्सालय भवन के उद्घाटन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए का बताया जा रहा है। विधुड़ी ने इस वीडियो में कहा कि पारसोली थाने में डोडाचूरा चोरी हो गया इसकी तो सीएम सीबीआई जांच करा लें। मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री है ऐसे में उन्हें उस मामले में गंभीर हो कार्रवाई करते हुए सब को सस्पेंड कर देना चाहिए। इसी पर चुटकी लेते हुए विधुड़ी ने कहा कि रीट की सीबीआई जांच में मुख्यमंत्री को डर है कि उनका कोई मंत्री जेल चला जाएगा तो कम से कम पारसोली थाने की ही सीबीआई जांच करा लें।
राजनीतिक नियुक्तियों पर सवाल किया खड़ा
विधुड़ी के इस वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री की ओ से की गई राजनीति नियुक्तियों पर भी सवाल खड़ा करते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि दो बार हारे हुए नेता को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है जो पचास हजार से हारे है जो जीतने वाले एमएलए है उन्हें नीचे गिरा दिया है। जीते हुए विधायकों से ही तो मुख्यमंत्री बनते है। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि सरकार में कार्यक्रर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है तो फिर चुनाव में बूथ पर कौन बैठेगा। पुलिसवालों को बूथ पर बैठाओं और फर्जी तरह से वोट डलवाकर कर जीत का झूठा प्रमाण पत्र भी ले लेना।
कुछ माह पहले भी हुआ था ऑडियो जारी
विधुड़ी की ओर से जिले के भैसरोड़गढ़ थाना अधिकारी को अपनी मर्जी के अनुसार कार्रवाई नहीं करने पर अश्लील गालियां देते हुए एक ऑडियो भी कुछ माह पहले ही जारी हुआ था। जिससे भी वह विवादों में आ गए थे।