
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्ष एक बार फिर पेपर लीक मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है। अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड़ की घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज अपराध का गढ़ बनता जा रहा है बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज सदन सरकार को घेरेंगे।
रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में आज फिरौती, हत्या,अपहरण की धमकी जैसी घटनाएं आम हो गई है। पहले ऐसी घटनाएं यूपी और बिहार में देखने को मिलती थी लेकिन अब यूपी में अपराधों पर लगाम लग गई है लेकिन राजस्थान में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन गैंगस्टर ऐसी घटनाएं कर रहे हैं और सरकार को चुनौती दे रहे हैं लेकिन इस चुनौती के बावजूद भी सरकार गैंगस्टर को नेस्तनाबूद नहीं कर रही है और इसका खामियाजा राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है।
नकारा अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग
रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने योग्य अधिकारियों को दरकिनार करके विधायकों की अनुशंसा पर निकम्मे नकारा अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दी है और उन्हीं की वजह से अपराधों पर लगाम नहीं लग पाया है और कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। सरकार को चाहिए कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए और योग्य अधिकारियों को फील्ड में लगाया जाए आमजन में विश्वास और अपराधियों स्लोगन के आधार पर काम करना चाहिए।
किरोड़ी के धरने को पूरी पार्टी का समर्थन
इधर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा की ओर से समर्थन नहीं दी जाने के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि पूरी पार्टी इस मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ है। रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में बेवजह बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। हमने सांसद किरोड़ी के धरने के मामले को कल भी सदन में उठाया था और आज भी इस मामले को सदन में उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य नेता उनके धरने में जाकर शामिल हुए थे।सांसद लाल मीणा जो धरना दे रहे हैं वो प्रदेश प्रभारी के संज्ञान में भी है इसलिए इस मामले में कांग्रेस के नेताओं को ज्यादा बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
वीडियो देखेंः- Ram Lal Sharma ने Gehlot सरकार पर साधा निशाना
Published on:
31 Jan 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
