30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक पुत्र पर आरोप, नाबालिग ने लगाई न्याय की गुहार, राठौड़ ने दी चेतावनी

कांग्रेस के राजगढ़ से विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म मामले को लेकर अब एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत से न्याय की गुहार लगाई गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Apr 15, 2022

jaipur

राजेन्द्र राठौड़

जयपुर। कांग्रेस के राजगढ़ से विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म मामले को लेकर अब एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत से न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले में आज पीड़ित परिवार ने जयपुर में विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमें न्याय दिलाया जाए।मुलाकात करने वालों में नाबालिग मीड़िता खुद भी थी। अपने परिवार के साथ पहुंची पीड़िता ने कहा कि अभी तक मुख्य अभियुक्त को पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने राठौड़ को ये जानकारी दी कि मामला दर्ज कराने के तीन माह गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। राठौड़ ने इस पर डीजीपी से भी बात की दोषियों को पकड़ने की मांग की और ये चेतावनी भी दे दी कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध जताएगी।

धारा 164 के बयान लिए, फिर भी कार्रवाई करने से बच रहे—

पीड़ित परिवार ने राठौड़ से को बताया कि पीड़ित किशोरी से पुलिस ने धारा 164 के बयान भी ले लिए लेकिन इसके बावजूद विधायक पुत्र पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं और पुलिस अधिकारी उसे बचा रहे है। ऐसे हालत बन गए एसपी की दखल देने के बाद ही मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही हमारे परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही हैं और हमारी सुरक्षा के नाम पर जो 2 कॉन्स्टेबल लगाए गए थे अब तो उन्हें भी हटा दिया गया हैं।


उधर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृह मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तो इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और दोषी विधायक पुत्र पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देने चाहिए। उप नेता राठौड़ ने आरोप लगाया कि सारे विधायक खुद को मुख्यमंत्री से कम नहीं मानते हैं और पुलिस भी उनके दबाव में ही काम करती हैं। इसी से पता चलता हैं कि कानून व्यवस्था क्या है। ऐसे में पुलिस भी दबाव में ही काम कर रही है। राठौड़ ने डीजीपी एमएल लाठर से इस मामले को लेकर फोन पर बात की और पीड़ित परिवार को सोमवार को उनके पास भेजने की बात बोली हैं और ये भी कह कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की हुई तो भाजपा इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर आएगी।