
सिर्फ वेब के लिए.... एमएलए लैड के 3 करोड़ अब विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे विधायक
जयपुर. प्रदेश के विधायक अब अपने विधायक कोष में टीकाकरण के पेटे सुरक्षित रखी गई तीन करोड़ रुपए की राशि को निर्धारित नियमों के तहत विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार राज्य सरकार ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। नए आदेश के अनुसार हर विधायक के 5 करोड़ रुपए के कोष से 25 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड मिटिगेशन फंड में जमा होगी। इस राशि को कोविड काल में लॉकडाउन, जन अनुशासन पखवाड़ा, कफ्र्यू आदि से प्रभावित गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों की सामाजिक, खाद्य सुरक्षा और जीवन यापन पर खर्च किया जाएगा। 1.75 लाख रुपए की राशि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में विधायक की अनुशंषा पर चिकित्सा के आधारभूत ढ़ांचा विकास और सीएचसी की स्थापना पर खर्च होगी। शेष 3 करोड़ रुपए विधायक प्रचलित निर्देशों के अनुसार अन्य विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे।
इसी वर्ष सरकार ने विधायक कोष की राशि को 2.25 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 5 करोड़ रुपए प्रति विधायक किया था। लेकिन इस राशि में से प्रति विधायक 3 करोड़ रुपए की राशि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीके खरीदने के लिए सुरक्षित रख ली थी। केन्द्र ने जब सभी वर्गों के लिए मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की तो विपक्ष और अन्य विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 जून को 200 विधायकों के लिहाज से 600 करोड़ रुपए की यह राशि वापस लौटाने की घोषणा की थी।
Published on:
17 Aug 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
