27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों के विकास के लिए विधायक अपने क्षेत्र में खर्च कर सकेंगे 10 करोड़

सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की मांग के अनुसार इस बजट में सड़कों के विकास के लिए राशि 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 04, 2022

jaipur

roads

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की मांग के अनुसार इस बजट में सड़कों के विकास के लिए राशि 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है।

जाटव ने प्रश्नकाल में विधायकों के प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि कोविड के कारण पूरे देश की वित्तीय स्थिति खराब हुई थी तब राज्य में भी संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण विकास पथ योजना के क्रियान्वयन में देरी हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सदस्यों की भावना अनुसार सड़क निर्माण के लिए बजट वर्ष 2021-22 में 5 करोड़ तथा 2022-23 में 10 करोड़ कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चूरू-तारानगर सड़क के 115 किलोमीटर सड़क के चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य के लिए 16 करोड़ के कार्य की पीपीपी मोड से करवाने की घोषणा की गई थी, इसलिए यह कार्य डीएमएफटी फंड से करवाया गया ताकि राज्य सरकार का पैसा फिजूल खर्च ना हों।

इससे पहले जाटव ने विधायक राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विकास पथ योजनान्तर्गत जनवरी 2022 तक 182 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विकास पथ में से 172 विकास पथ का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा वर्ष 2020-21 में चूरू-तारानगर सड़क के चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य के लिए लागत राशि 16 करोड की घोषणा की गई थी। इस कार्य के लिए डी.एम.एफ.टी. (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के अन्तर्गत 16 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई, जिसके तहत अब तक 535.69 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है।