
beautiful friends objectionable photo viral on facebook
जयपुर। नवीं कक्षा की छात्रा का एमएमएस बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पडौसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारें में किसी को बताने पर पीडि़ता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने चाइल्ड हैल्प लाइन से सम्पर्क साधा और अपनी आपबीती बताई। इस पर चाइल्ड हैल्प लाइन के सदस्यों ने छात्रा से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और इस सम्बंध में हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पडौसी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार हरमाड़ा निवासी १५ वर्षीय किशोरी ने चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 पर फोन कर अपनी आपबीती बताई। पीडि़ता ने बताया कि वह नवीं कक्षा में पढ़ती है। पडौसी आदिल ने उसका एमएमएस बना लिया और फिर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। डरा धमका कर आराेपित ने उसे बुलाया आैर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला यही खत्म हाे जाता , लेकिन आराेपित ने उसे फिर से अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया।
लगातार डरा धमका कर उसके देहशोषण का प्रयास करने में लगा है। इसके चलते उसका स्कूल जाना भी दूभर होता जा रहा है। इस पर चाइल्ड हैल्प लाइन के सदस्यों ने छात्रा से सम्पर्क साधा और उससे मुलाकात कर सारी कहानी जानी। इसके बाद हैल्प लाइन संस्था के समन्यवक ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी लाखनसिंह ने बताया कि इस मामले में बीस वर्षीय आदिल को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पीडि़ता के मेडिकल करवाने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आदिल से छात्रा का एमएमएस भी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित युवक मजदूरी करता है। घटना के सम्बंध में पीडि़ता के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद से पीडि़ता काफी डरी हुई थी। पीडि़ता की काउंसिलिंग भी करवाई गई है।
Published on:
04 Apr 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
