
MNIT का दीक्षांत समारोह आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे चीफ गेस्ट
जयपुर। एमएनआईटी जयपुर का 16वां दीक्षांत समारोह बुधवार को होगा। दोपहर दो बजे एमएनआईटी परिसर में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसंभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे। एमएनआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. आरके त्यागी दीक्षांत समारोह की घोषणा करने के साथ ही डिग्री के पुरस्कार की स्क्रॉल पर हस्ताक्षर करेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ स्वागत उद्बोधन के साथ ही संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश करेंगे।
इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2021-22 के बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एम प्लानिंग,एमबीए, एमएससी और पीएचडी छात्रों को डिग्री दी जाएगी। वर्ष 2021-22 के लिए कुल 673 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, 54 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री,412 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री और 24 मास्टर ऑफ प्लानिंग डिग्री प्रदान की जाएंगी। 94 छात्र भौतिकी,रसायन विज्ञान और गणित में एमएससी डिग्री प्राप्त करेंगे। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए 52 एमबीए की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह में 143 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त करेंगे। संस्थान कुल 1452 डिग्री प्रदान करेगा, जिनमें से 72 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री और 143 डॉक्टरेट डिग्री हैं, जो संस्थान में आयोजित किसी भी दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली डॉक्टरेट डिग्री की सबसे बड़ी संख्या है।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीटेक, बीआर्क,एमटेक,एम प्लानिंग और एमएससी पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के 8 यूजी, और 29 पीजी छात्रों को उनके शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
Published on:
12 Apr 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
