
MNIT-17वें दिन भी जारी कार्मिकों का धरना
17वें दिन भी जारी कार्मिकों का धरना
जयपुर।
एमएनआईटी से नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों का धरना मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। कैलगिरी अस्पताल यूनियन के अध्यक्ष जगदीश शर्मा धरने में शामिल हुए और उन्होंने कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। उनका कहना था कि जब तक कार्मिकों को फिर से नौकरी पर नहीं रखा जाएगा धरना जारी रहेगा। इस दौरान कार्मिकों के मौरबी हादसे के मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
गांधी नगर मोड स्थित एक गल्र्स कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीणा ने किया। छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता मीणा ने बैज प्रदान किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और छात्रसंघ की ओर से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित एक महीने के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 1500 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्भया स्क्वॉड टीम के सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इनके सहयोग से सुनीता मीणा ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की कई तकनीक सिखाई। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका डॉ.आंचल पुरी और छात्रा मुस्कान गुर्जर ने किया।
Published on:
01 Nov 2022 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
