
स्वास्थ्य सेवाएं में अब मोबाइल एकेडमी आशा सहयोगिनी का सारा काम ऑन लाइन करेगी।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की सबसे अंतिम कडी के रूप में ग्राम स्तर तक कार्यरत आशा सहयोगीनी को विभाग की ओर से अब और ज्यादा दक्ष और कार्यकुशल बनाया जाएगा।
उसे बस कही से भी अपने मोबाइल से एक टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1704 पर फ ोन करना होगा। फोन पर काल्पनिक चरित्र डाक्टर अनीता और उसका सहायक रमेश आशा को न सिर्फ गर्भवती माता की पहली एएनसी से लेकर बच्चे के जन्म के दो साल बाद तक की सभी जरूरी सेवाएं जैसे टीकाकरण, पोषण, रैफरल और अन्य विभागीय जानकारियां देंगे बल्कि दी गई जानकारी के बाद आशा का फोन पर टैस्ट लेने के बाद सर्टिफिकेट भी जारी करेगी।
इस मोबाइल ऑनलाइन कोर्स के लिये भारत सरकार की ओर एक मोबाइल एकेडमी खोली गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद आशा के ज्ञान और आत्मविश्वास में बढोतरी होगी जिससे उसकी कार्यकुशलता में और निखार आएगा। ये कोर्स कूल 240 मिनट की अवधि का है जिसे ग्यारह हिस्सों में बांटा गया है।
प्रत्येक हिस्से में स्वास्थ्य जानकारीयो के चार पाठ है।
Published on:
16 Jan 2016 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
