19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस अस्पताल में मोबाइल पर रोक, ओटी, आईसीयू, सोनोग्राफी और प्लास्टर कक्ष मे नहीं ले जा सकेंगे फोन

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आदेश, संक्रमण की जताई आशंका, प्राचार्य ने सभी अधीक्षकों, प्रभारियों और चिकित्सा अधिकारियों से इस आदेश की कठोरता से पालना कराने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
00.jpg

विकास जैन / जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज से संबंद्ध सभी अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, सोनोग्राफी और प्लास्टर कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि मोबाइल फोन इन स्थानों पर ले जाने से संक्रमण की आशंका रहती है। प्राचार्य ने सभी अधीक्षकों, प्रभारियों और चिकित्सा अधिकारियों से इस आदेश की कठोरता से पालना कराने के निर्देश दिए हैं।

उक्त आदेश अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य चिकित्सा कर्मियों पर भी लागू होगा। उक्त आदेश एसएमएस, जेके लोन, जनाना, महिला, मनोरोग, श्वांस रोग संस्थान, गणगौरी, कांवटिया, सेठी कॉलोनी आौर बनीपार्क अस्पताल में लागू होगा।

चार जिलों में आयुष अस्पताल का निर्माण पूरा, जल्द होंगे शुरू : चिकित्सा मंत्री
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने गुरुवार को प्रताप नगर में 50 पलंग वाले राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सालय 9 करोड़ की लागत से बनेगा। प्रथम चरण में 4.36 करोड़ रुपए से 25 पलंग का चिकित्सालय तैयार होगा। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 2014 में आयुष मिशन की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा और चूरू में इनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही इनका लोकार्पण कर दिया जाएगा।

15 नए मेडिकल कॉलेज के लिए 14 कम्पनियां आईं

प्रदेश में 15 नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के लिए 14 कम्पनियां आईं हैं। इन इच्छुक कम्पनियों ने गुरुवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। सचिवालय में हुई बैठक में चिकित्सा मंत्री ने सभी कम्पनियों को समय सीमा और गुणवत्तायुक्त निर्माण को महत्व देने के लिए कहा है। कॉलेज भवनों में जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, हरित भवन अवधारणा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हीं कम्पनियों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने पूर्व में मेडिकल कॉलेज निर्माण समय पर किया है। इच्छुक कम्पनियों में कुछ सरकारी कम्पनियां भी शामिल हैं।