
मोबाइल की दुकान में लगी आग
सिरसी रोड़ के पांच्यावाला-बिशनावाला के मेन मार्केट में बुधवार अलसुबह एक मोबाइल की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। आग से दुकान में रखे मोबाइल हैंडसेट सहित अन्य सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि आग सभवतः शार्ट सर्किट से लगी हैं।
पुलिस के मुताबिगक पांच्यावाला मार्केट में नवीन अग्रवाल की अग्रवाल मोबाइल पॉइंट के नाम से दुकान है। सुबह करीब साढ़े चार बजे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें निकलने लगी। सूचना पर करणी विहार थाने से ड्यूटी ऑफिसर मामराज गुर्जर, वैशाली नगर प्रशिक्षु एसीपी, एएसआई बाबूलाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सूचना पर पहुंची दमकलों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगी हुई देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। दुकान मालिक नवीन अग्रवाल ने बताया कि आग से चार लाख के महंगे मोबाइल हैंडसेट, एक लाख रूपए की मोबाइल एसेसरीज, १ ए.सी., लेटपटॉप, कम्प्यूटर, फर्चीचर सहित हजारों रुपए का रिपेयरिंग का सामान जलकर राख हो गया।
Published on:
10 Feb 2021 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
