जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार स्वामी डूंगर सिंह का बास किशोरपुरा रेनवाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई बाइक भी जब्त की है। थानाप्रभारी दिलीप खदाव ने बताया कि नायरा पेट्रोल पंप लाडी पर एक व्यक्ति ने बाइक में पेट्रोल डलवाते समय कर्मचारियों को बातों में लगाकर पेट्रोल पंप से मोबाइल चुरा लिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद आरोपी सुरेश कुमार स्वामी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।