22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल टावर की एनओसी निरस्त करने में नहीं चलेगी निकायों की मनमर्जी

देश 5जी की तरफ अग्रसर हो रहा है। लगातार तकनीक के बढ़ने के चलते शहरों में मोबाइल टावर भी बढ़ते जा रहे है। मगर निकाय लगातार मनमर्जी करते हुए इनकी एनओसी को स्थगित या निरस्त कर रहे हैं। निकायों की मनमर्जी को रोकने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने सख्ती दिखाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 15, 2023

मोबाइल टावर की एनओसी निरस्त करने में नहीं चलेगी निकायों की मनमर्जी

मोबाइल टावर की एनओसी निरस्त करने में नहीं चलेगी निकायों की मनमर्जी

जयपुर। देश 5जी की तरफ अग्रसर हो रहा है। लगातार तकनीक के बढ़ने के चलते शहरों में मोबाइल टावर भी बढ़ते जा रहे है। मगर निकाय लगातार मनमर्जी करते हुए इनकी एनओसी को स्थगित या निरस्त कर रहे हैं। निकायों की मनमर्जी को रोकने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने सख्ती दिखाई है। विभाग ने आदेश जारी किया है कि एनओसी को निरस्त करने से पहले संबंधित मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधि को सुनवाई का पूरा अवसर दिया जाए। इसके बाद भी निकाय सीधे एनओसी निरस्त नहीं करेंगे। निकाय जिला स्तरीय समिति में मामले को भिजवाएंगे और समिति की सिफारिश पर ही निकाय मामले में कार्रवाई करेंगे। विभाग ने इन आदेशों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं।

जनता से विरोध का छिन चुका है अधिकार

निजी मकान, ऑफिस या जमीन पर मोबाइल टावर लगाने पर अब लोग आपत्ति या विरोध नहीं कर पाएंगे। 5जी मोबाइल तकनीक और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की आड़ में सरकार ने जनता से यह अधिकार छीन लिया है। पहले इस तरह का टावर लगाने पर जनता की आपत्ति-सुझाव लिए जाते थे। यही नहीं मोबाइल आॅपरेटर्स को संबंधित अथॉरिटी से अनुमति भी लेनी होती थी। मगर अब अथॉरिटी को केवल सूचना ही देनी होगी।