
Mock drill : File Photo Patrika
Mock Drill in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान सहित चार राज्यों व दो केन्द्र शासित प्रदेशों में युद्धक विमान व ड्रोन हमलों से पहले सायरन की गूंज, ब्लैकआउट, घायलों को बचाने के लिए भागदौड़ करते स्वयंसेवक व मेडिकल टीम और सेना की तैनाती का अभ्यास (मॉक ड्रिल) शनिवार शाम को फिर होगा।
युद्ध की इन आपात परिस्थितियों को लेकर 7 मई को मॉक ड्रिल हुई, लेकिन उसमें तैयारियों में कमजोरी सामने आई है। इस स्थिति में सुधार के लिए चार राज्यों व दो केन्द्र शासित प्रदेशों में फिर मॉक ड्रिल होगी, जिसे ऑपरेशन शील्ड नाम दिया गया है।
केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ व जम्मू-कश्मीर सरकारों को गुरुवार को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रदेश में संभागीय आयुक्तों-कलक्टरों को शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है।
सभी जिलों से मॉक ड्रिल अभ्यास की रिपोर्ट ली जाएगी। इसके आधार पर अभ्यास की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा, जिससे युद्ध की स्थिति में किसी कमजोरी का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
29 May 2025 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
