16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशभर के अस्पतालों में होगी मॉक-ड्रिल, कोविड की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा

प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व संबद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में होगी मॉक-ड्रिल, कोविड की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा

प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में होगी मॉक-ड्रिल, कोविड की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा

जयपुर। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व संबद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से कोविड प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित की जाएगी। इस संदर्भ में सोमवार को स्वास्थ्य भवन से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी.रविकांत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने सभी मेडिकल कॉलेज प्रचार्याें, सीएमएचओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: 'बाल सरपंचों' का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू, सरकार को दिए जाएंगे सुझाव

रविकांत ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, चिकित्सक व नर्सिंगस्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी संबंधित उपकरणों व आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की क्रियान्विती इस मॉक-ड्रिल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवीयर के बारे में प्रचार-प्रसार गतिविधियां शुरू करें। साथ ही बताया कि अभी प्रदेश में किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है, लेकिन किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्कता आवश्यक है।

डॉ. पृथ्वी ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आनेवाले खांसी, जुकाम, बुखार, इत्यादि मौसमी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की कोविड-सेपलिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है और राजस्थान ने प्रथम एवं द्वितीय कोविड लहर में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया है। उन्होंने मंगलवार के इस मॉक-ड्रिल में सभी चिकित्सा संस्थानों में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाएं पुनः सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल अनुपमा जोरवाल, मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के.एल.मीणा, एसएमएस अस्पताल के सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन व मेडिकल अधीक्षक बनीपार्क सैटेलाइट अस्पताल डॉ. पी.डी.मीणा सहित सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।