19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन: सी-विजिल पर शिकायत, तुरंत कार्रवाई की गारंटी

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार सी- विजिल एप तीसरी आंख की तरह प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता पर नजर बनाए हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Oct 16, 2023

assembly_election_mp_vidhan_sabha_chunav_gwalior_news.jpg

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन: सी-विजिल पर शिकायत, तुरंत कार्रवाई की गारंटी

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार सी- विजिल एप तीसरी आंख की तरह प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता पर नजर बनाए हुए है। इस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है। राज्य स्तर और जिला स्तर पर बने मॉनटिरंग सेंटर्स पर इस एप के जरिए लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। इस एप के जरिए प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 27 मिनट है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में यह एप खासा मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने से अब तक प्रदेश भर से 4,359 ( वीडियो 156 ,ऑडियो 405 एवं फोटो 3798 ) से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 849 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 18 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं।
गुप्ता ने कहा कि सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा शिकायतें 804 अलवर जिले से प्राप्त हुईं। दूसरे स्थान पर 640 शिकायतों के साथ जयपुर जिला रहा, रिटर्निंग आफिसर्स ने की यहां 162 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया एप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है।