10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ट्रेडिशनल फ्यूजन और वेस्टर्न कलेक्शन में मॉडल्स ने की रैंप वॉक

'मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 2' का फिनाले

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 17, 2021

ट्रेडिशनल फ्यूजन और वेस्टर्न कलेक्शन में मॉडल्स ने की रैंप वॉक

ट्रेडिशनल फ्यूजन और वेस्टर्न कलेक्शन में मॉडल्स ने की रैंप वॉक


जयपुर।
आलमीन स्टूडियो की ओर से आयोजित 'मिस व मिसेज केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पीजेंट 'मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 2' के ग्रैंड फिनाले का आयोजन शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आमेर रोड स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें फिनाले के लिए सेलेक्ट हुईं टोटल 30 पार्टिसिपेंट्स ने ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनिंग आउटफिट्स थीम पर टोटल तीन राउंड्स में कम्पलीट हुए फैशन सीक्वेंस में रैंप वॉक कर अपने टैलेंट को शोकेस किया।
आयोजक अशफाक शाह ने बताया कि यह राजस्थान में आयोजित होने वाला नेशनल लेवल का ब्यूटी पीजेंट है। 30 मॉडल्स का चयन फिनाले राउंड के लिए किया गया है। जिसमें मिस केटेगरी की 13 व मिसेज केटेगरी की 17 मॉडल्स शामिल हैं।

मेघालय की सिलग्राक बनी 'मिस प्राइड ऑफ भारत.2021'
जयपुर ।
'मिस्टर. मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत.2021' के सीजन.1 के मिस कैटेगरी से एमपी की रिदम जैन, मिसेज कैटेगरी से कोलकाता की डॉ. सौरवी हालदार व मिस्टर केटेगरी से मेघालय का सिलग्राक मारक विनर्स रहे। इस मौके पर क्राउनिंग सेरेमनी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शो की डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया कि यह शो प्राइड ऑफ भारत का एक इनिशिएटिव है एवं कोरोना के कारण इस वर्ष यह शो पूरी तरह से वर्चुअल रूप में ही आयोजित किया गया।
इस शो की एक सबसे खास बात यह रही कि शो के ऑडिशन राउंड में प्रतिभागियों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने संबंधी टास्क दिए गए। शो में जूरी के रूप में यूथ आइकॉन ऋषि मिगलानी, एक्ट्रेस शुभि अग्रवाल, एक्ट्रेस दीप्ति कौशिक, एक्टर संजय सरदाना, डिजाइनर प्रज्ञा टिबरेवाल शामिल रहे एवं ग्रूमिंग डायरेक्टर के रूप में एक्ट्रेस दीप्ति सैनी रही।