15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां रेल यात्रियों को विशेष सौगात, टीवी-एसी-फ्रीज समेत मिलेगी कई अन्य सुविधाएं

जयपुर रेलवे स्टेशन ( Jaipur Railway Station ) से यात्रा करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन पर 48 घंटे तक रुक सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी की ओर से स्टेशन पर 23 आधुनिक रिटायरिंग रूम तैयार किए जा रहे है। इसमें 10 रूम्स की ऑन लाइन बुकिंग शुरू भी हो चुकी है...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jan 09, 2020

train_1.jpg

railway

जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन ( Jaipur Railway Station ) से यात्रा करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन पर 48 घंटे तक रुक सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी की ओर से स्टेशन पर 23 आधुनिक रिटायरिंग रूम तैयार किए जा रहे है। इसमें 10 रूम्स की ऑन लाइन बुकिंग शुरू भी हो चुकी है। अन्य रूम जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगे। इनक कमरों में यात्रियों को टीवी, एसी, फ्रीज समेत कई सुविधाए मिलेंगी। यहां खान-पान के भी इंतजाम होंगे। अभी इस तरह की रिटायरिंग रूम की सुविधा लखनऊ, भुवनेश्वर, वड़ोदरा, टाटानगर, गोरखपुर, ग्वालियर सहित देश में करीब दो दर्जन रेलवे स्टेशन पर ही है।

पीएनआर से बुकिंग
इन कमरों में यात्रियों के लिए दो कैटेगरी बनाई गई है। जिसमें महाराजा सुइट और दूसरी डीलक्स रूम है। यात्री इन कमरों को घंटों के हिसाब से केवल पीएनआर नंबर से ही बुक कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम समय 3 घंटे और अधिकतम 48 घंटे तक का समय तय किया गया है। इन्हें केवल ऑन लाइन ही बुक कर सकते हंै। इन कमरों में एक साथ एक, दो या तीन यात्री रूक सकेंगे।

देर रात तक यात्रा करके आने वाले यात्रियों के लिए भी यह सुविधा फायदेमंद साबित होगी। हालांकि जयपुर में बड़ी तादाद में देसी- विदेशी सैलानी आते है। इनमें ट्रेन से आने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में उनके लिए भी यह सुविधा लाभदायक साबित होगी। आगे और भी रूम तैयार किए जाएंगे।

यह लेंगे किराया
डीलक्स रूम वातानुकूलित
3 घंटे के लिए (डबल बेड) 584 रुपए
6 घंटे के लिए (डबल बेड) ----808 रुपए
9 घंटे के लिए (डबल बेड) ----1,032 रुपए
12 घंटे के लिए (डबल बेड) क्र1,368 रुपए
24 घंटे के लिए (डबल बेड) क्र1,704 रुपए

महाराजा सुइट वातानुकूलित
3 घंटे के लिए ( थ्री बेड) ----808 रुपए
6 घंटे के लिए (थ्री बेड) ----1032 रुपए
9 घंटे के लिए (थ्री बेड) ----1,368 रुपए
12 घंटे के लिए (थ्री बेड)----1,704 रुपए
24 घंटे के लिए (थ्री बेड)----2,376 रुपए