
जयपुर।
मोदी सरकार के दो कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा की ओर से आज विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। 'सात साल बेमिसाल' नाम से आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं ज़रूरतमंदों को भोजन या अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मोदी सरकार के सफलतम सात वर्ष पूरे होने के मौके पर उत्साह देखा जा रहा है।
भाजयुमो का रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं में उत्साह
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश इकाई की ओर से मोदी सरकार के 'सात साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत प्रदेशव्यापी रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। संगठन के निर्देश पर हर मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर में 15-15 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं।
दरअसल, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है, इस कारण युवा मोर्चा ने मोदी सरकार के सात साल को रक्तदान के ज़रिये मनाने का फैसला लिया है।
ज़रूरतमंदों की मदद करके सेवा कार्य जारी
मोदी सरकार के 'सात साल बेमिसाल' कार्यक्रम भाजपा के 'सेवा ही संगठन' अभियान के बीच मनाया जा रहा है। लिहाज़ा आज भी ज़रूरतमंदों तक भोजन और आवश्यक रसद सामग्री वितरित कर सेवा कार्यों को गति दी जा रही है।
केंद्रीय संगठन से भी मिले हैं निर्देश
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के गौरवमयी दो वर्ष पूरे होने के सम्बन्ध में केंद्रीय संगठन की ओर से प्रदेश संगठन को सेवा कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देश पर प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश के 10 हजार गांवों में प्रत्येक जरूरतमंद को मास्क, सैनिटाइजर और फेस शिल्ड का वितरण करने के साथ ही ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
Published on:
30 May 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
