18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहनलाल लाठर बने राजस्थान के डीजीपी

दिल्ली से पैनल में नाम आने के बाद सरकार ने मंगलवार देर रात जारी किए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 04, 2020

मोहनलाल लाठर बने राजस्थान के डीजीपी

मोहनलाल लाठर बने राजस्थान के डीजीपी

राजस्थान पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गए। राजस्थान में डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे एम.एल लाठर रहे। दिल्ली से पैनल में उनका नाम आने के बाद मंगलवार रात को राजस्थान सरकार ने लाठर को डीजीपी बनाए जाने के आदेश जारी किए। लाठर के पास डीजीपी भूपेन्द्र यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार था। इससे पहले लाठर क्राइम के डीजी थे। लाठर 1987 बैच के आईपीएस है।
लाठर इससे पहले सिरोही, दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण और उदयपुर में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। इसके अलावा जयपुर रेंज आईजी की कमान भी संभाली हैं। लाठर को 18 जनवरी 1997 प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गेलेन्ट्री से नवाजा गया था। लाठर को विशेष परिस्थितियों में कानून व्यवस्था और अपराध से निपटने का हुनर हैं। हाल में राज्य सरकार ने उन्हें डूंगरपुर में हुए उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए भेजा था। गौरतलब है कि डॉ भूपेन्द्र सिंह को राज्य सरकार ने उनके बीआरएस के आवेदन को स्वीकार करते हुए पुलिस महानिदेशक के पद से 14 अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त कर राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था।