16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहिनी एकादशी—ठाकुर जी के दर्शन, दान पुण्य कर हुई दिन की शुरूआत

भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की भक्तों ने पूजा अर्चना विभिन्न योग संयोगों में सोमवार को वैशाख शुक्ल एकादशी को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाई गई। श्रद्धालुओं ने एकादशी का व्रत रखकर कथा सुनी। आरती कर शाम को सागारी भोजन किया।

2 min read
Google source verification
मोहिनी एकादशी—ठाकुर जी के दर्शन, दान पुण्य कर हुई दिन की शुरूआत

मोहिनी एकादशी—ठाकुर जी के दर्शन, दान पुण्य कर हुई दिन की शुरूआत

एकादशी पर सभी वैष्णव मंदिरों में ऋतु पुष्पों के साथ ही आम, तरबूज, खरबूजा सहित अन्य शीतल व्यंजनों की विशेष झांकी सजाई गई। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी को लाल रंग की सूती पोशाक और गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए गए। फलों का भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष झांकी के दर्शन किए। भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए गर्भग्रह में फव्वारा चलाया।


सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का वेद मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। ऋतु पुष्पों से मनमोहक श्रंगार किया गया। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, चौड़ा रास्ताा स्थित राधा दामोदर, मदन गोपाल , रामगंज बाजार के लाड़लीजी में महंत संजय गोस्वामी, आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर में पुजारी मातृप्रसाद शर्मा के सान्निध्य में सहित अन्य मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष झांकी सजाई गई। गलता गेट स्थित गीता गायत्री श्याम मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में श्याम प्रभु का पंचामृत और दिव्य औषधियों अभिषेक के बाद कदली फल अर्पित किए गए। श्रृंगार के बाद आरती उतारी। जलविहार झांकी भी सजाई गई।


श्याम प्रभु को भजनों से रिझाया
कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्याम प्राचीन मंदिर में पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर को महिलाओं ने भजन गाए। जगतपुरा, शास्त्रीनगर, झोटवाड़ा, विजयबाड़ी, वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित श्याम मंदिर में भी एकादशी पर श्याम प्रभु की मनमोहक झांकी सजाकर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया।


जरुरतमंदों को किया दूध वितरण
हरि ओम जन सेवा समिति, राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने विद्याधरनगर में जरुरतमंद परिवारों को 200 से अधिक लीटर दूध का वितरण किया गया। समिति के संस्थापक राजेन्द्र सदानंद के सान्निध्य में अध्यक्ष पंकज गोयल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग