
Writer And Poet Lovely Sharma
Writer And Poet Lovely Sharma: जो इंसान अपनी लाइफ में कुछ करना चाहता है उसे किसी ना किसी संघर्ष का सामना करना ही पड़ा है। हर किसी के संघर्ष की अपनी कहानी है, फरीदाबाद की रहने वाली लवली शर्मा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। लवली शर्मा को सोशल मीडिया पर आज 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लवली ने बताया कि उन्हे लिखने का शौक है, वो परिवार, समाज और सोशल इश्यू के बारे में लिखती रहती है। साल 2019 में उन्होने दिल्ली में एक ओपन माइक पर शो किया था जिसके लिए वो घर से छुप कर निकली थी लेकिन उसी शो ने उनकी लाइफ बदल दी। उनके पोएट्री शो के वीडियोज काफी वायरल हुए थे, जिसके बाद लवली ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा।
लवली शर्मा ने एज्यूकेशन में एमबीए किया है और वो एक हॉस्पिटल में सेल्स- मार्केटिंग की जॉब किया करती थी, लेकिन साथ में लिखने का शौक था। इसके बाद उन्होने 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट बनाए और अपने वीडियोज अपलोड करना शुरु किए। देखते ही देखते लवली शर्मा के वीडियो पर लाखों में व्यूज आना शुरु हो गए और यही से उनकी लाइफ बदलती गई। आज लवली शर्मा के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और सोशल मीडिया से वो हर महीने 2 से 3 लाख रुपए की कमाई कर रही है।
लवली शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया एक तरह से दिखावे की दुनिया है, यहां लोग अपने आप को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने की कोशिश करते है जो कि गलत है। हमेशा खुद के लिए काम करना चाहिए ना कि किसी को दिखाने के लिए। आज के समय में लोग दूसरों को देखकर काम करने लग जाते है जो कि गलत है। जैसे आप रियल लाइफ में हो और जिस काम में आपकी रुचि है वो ही काम करना चाहिए
Updated on:
25 May 2024 04:12 pm
Published on:
25 May 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
