
Diya kumari
Diya Kumari Property: सांसद दिया कुमारी अब विधायक बनने की राह चल पड़ी हैं। दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है और अब वे जयपुर से भाजपा की सबसे प्रबल दावेदार हैं। जयपुर शहर की आठ सीटों पर उनकी ही सीट सबसे मजबूत मानी जा रही है और उनको भविष्य की सीएम के रूप में भी देखा जा रहा है। इस बीच आपको बताते हैं कि सांसद से विधायक बनने की राह चल रही दिया कुमारी की प्रॉपर्टी कितनी है।
दिया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। दिया कुमार के नामाकंन के साथ दाखिल किए गए उनके दस्तावेजों के अनुसार उनकी सम्पत्ति साढ़े चार साल में ढाई करोड़ से भी ज्यादा बढ़ गई है। जबकि उनके नाम से न तो कोई जमीन है और न ही कोई भवन है। उनके पास सोने , चांदी और जवाहरात के जेवर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 19 करोड़ 19 लाख रूपए है। साढ़े चार साल पहले जब उन्होनें सांसद का पर्चा भरा था तब उन्होनें दस्तावेजों में अपनी सम्पत्ति 16 करोड़ 59 लाख 87381 रूपए बताई थी। अब यह बढ़कर 19 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जबकि 2013 में जब विधायक पद के लिए पर्चा भरा था उस समय उनकी सम्पत्ति नौ करोड़ 64 लाख रूपए थी।
दीया कुमारी के हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने 28 कंपनी और Mutual Funds में 14 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की धनराशि लगा रखी है, वहीं FDR में डेढ़ करोड़ के करीब रुपए लगा रखा है। इसके अलावा 8 बैंकों के बचत खातों में एक करोड़ 48 लाख से ज्यादा की रकम जमा है और करंट अकाउंट में 92 लाख से अधिक की रकम जमा है।
Published on:
02 Nov 2023 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
