
जयपुर। राजस्थान में बुधवार को मानसून की एंट्री हो गई। सक्रिय होने के कारण इस बार सात दिन पहले ही राजस्थान में मानसून नेे प्रवेश कर लिया। राज्य में सामान्यत: 25 जून तक मानसून का प्रवेश होता है। राज्य के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्से से आए मानसून ने आधे से ज्यादा प्रदेश को भीगो दिया। आने वाले दो दिन में पूरे राजस्थान में मानसून छा जाएगा।
मानसून के एंट्री करने के साथ ही उदयपुर और कोटा संभाग के सभी और जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश भरतपुर के कामां में 101 मिलीमीटर यानी चार इंच से अधिक बारिश रेकॉर्ड की गई है। इसके अलावा जालौर के रानीवाड़ा में 84 एमएम बारिश हुई।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके असर से दो दिन पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के जिलों में अतिभारी बारिश की संंभावना है। इसके साथ उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में दो दिनों अतिभारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी भारत की ओर एक और लो प्रेशर एरिया बनने के कारण मानसून राजस्थान की ओर से सक्रिय होगा। इसके असर से 21 से 23 जून तक पूर्वी राजस्थान मेें भारी बारिश होगी। ऐसे में पांच दिन तक राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सोंं में अभी बारिश में कमी आएगी।
भीलवाड़ा में 49 एमएम, अलवर में 19 एमएम, जयपुर में 38 एमएम, पिलानी में 54 एमएम, सीकर में 30 एमएम, चित्तौडगढ़ में 26 एमएम, डबोक में 16 एमएम, चूरू में 52.6, डूंगरपुर में 29 एमएम, जालोर में 24 एमएम, खंडेला में 46 एमएम, लोसल में 85 मिलीमीटर बरसात हुई है।
Updated on:
18 Jun 2025 09:17 pm
Published on:
18 Jun 2025 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
