1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के साथ धमाकेदार एंट्री लेने वाला है मानसून, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, राजस्थान के इन 14 जिलों में दिया Orange Alert

Rajasthan Weather: कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहीं जोधपुर और बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification

बारिश के बाद सड़कें जलमग्न (फोटो: पत्रिका)

Monsoon 2025 Entry Date: राजस्थान में मानसून (Monsoon Rain Prediction) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1-2 दिन में दक्षिणी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है।

कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहीं जोधपुर और बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश का दौर 23 जून तक चलेगा।

वहीं भरतपुर जिले के बयाना एवं डीग जिले के गांव नगला महरानियां में मंगलवार शाम को बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक आठ साल के बालक आकाश और बयाना उपखंड क्षेत्र के गांव कपूरा ढहर में मंगलवार शाम बारिश में बिजली गिरने से 60 वर्षीय किसान रामनिवास गुर्जर की मौत हो गई।

अधिकतर शहरों में 5 डिग्री तक गिरा पारा

राज्य में प्री-मानसून ने गर्मी से राहत दे दी है। अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक बारिश पिलानी में दो इंच (53 मिलीमीटर) से अधिक दर्ज की गई। जयपुर 37 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया। इसी प्रकार शहरों में रात का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

IMD Orange Alert: आज आया ऑरेंज अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर में बुधवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में मंगलवार को सबसे अधिक पारा बाड़मेर में 41.4, जैसलमेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया।

Monsoon Update: मानसून की ये है स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों तथा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों में प्रवेश कर चुका है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला, अंबिकापुर, हजारीबाग, सुपौल से होकर गुजर रही है। गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिणी बांग्लादेश पर एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है जो अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। वहीं एक अन्य कम दबाव क्षेत्र गुजरात और आसपास के इलाकों में सक्त्रिस्य है जो धीरे-धीरे दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather : मानसून को लेकर आई यह बड़ी खबर, राजस्थान के इस संभाग में भारी बारिश का अलर्ट