Monsoon 2025 राजस्थान पर फिर मेघ मेहरबान हो गए हैं। शनिवार से ही राजस्थान के कई भागों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार 12 से 15 जुलाई के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं भारी और अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
जयपुर और भरतपुर संभाग में तीन-चार दिन मध्यम से तेज गति की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में 13 से 15 जुलाई के दौरान कहीं भारी और कहीं अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर संभाग में 14 से 16 जुलाई के दौरान कहीं मध्यम से तेज और कहीं भारी बारिश की संभावना है।
कहीं भारी कहीं अति भारी बारिश
अगले एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहेगा। कहीं भारी कहीं अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय होने के पीछे उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग पर सक्रिय हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन को कारण बताया है। आइएमडी से मिली जानकारी के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन सूरतगढ़, सीकर से होकर गुजर रही है। इस सभी परिस्थितियों के चलते राजस्थान पर मेघ फिर मेहरबान दिख रहे हैं।
Monsoon 2025