
जयपुर/पत्रिका. Monsoon Forecast: राजधानी में मानसून की बारिश का दौर एक बार फिर लौटेगा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे पूर्व शनिवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही। सुबह धूप निकली लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। सुबह साढ़े आठ बजे से पहले शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग का डबल अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के दौरान डबल अलर्ट जारी किया है। करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, सीकर, जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो घंटे तेज बारिश की होने की संभावना जताई है।
वहीं झुंझुनू,अलवर, दौसा, भरतपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नागौर, चूरू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
Updated on:
16 Jul 2023 08:58 am
Published on:
16 Jul 2023 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
