16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून का आज ब्रेक… कल से फिर झमाझम

बारिश का दौर आज धीमा, कल से पकड़ेगा रफ्तार जयपुर में सुबह रिमझिम बौछारों का रहा दौर बीसलपुर बांध में एक सेमी बढ़ा जलस्तर

2 min read
Google source verification
CG Monsoon Update

प्रदेश के कई जिलों में मानसून सक्रिय
बारिश का दौर आज धीमा, कल से पकड़ेगा रफ्तार
जयपुर में सुबह रिमझिम बौछारों का रहा दौर
बीसलपुर बांध में एक सेमी बढ़ा जलस्तर

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में मानसून सक्रिय है लेकिन आज बारिश का दौर थोड़ा धीमा रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में बन रहे अपर एयर साइल्कोनिक सिस्टम के असर से अगले 24 घंटे में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। आगामी 15 जुलाई तक प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में एक सेमी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीते 24 घंटे में भरतपुर में भुसावर 91, उच्चैन 74, बैर 66, मेड़ 66, दौसा में बांदीकुई तहसील 91, बांदीकुई 84, सिकराय 76 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि पश्चिमी इलाकों में बारिश का दौर सुस्त रहा और हवा में सापेक्षित आर्द्रता 92 फीसदी तक रहने पर लोग उमस से परेशान रहे। जयपुर में अलसुबह रिमझिम गिरी फूहारों ने शहर को भिगोया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर समेत अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़ और कोटा जिले में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

एक सेमी बढ़ा बीसलपुर बांध का जलस्तर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से आज फिर अच्छी खबर आई है। बांध के जलस्तर में एक सेंटीमीटर बढ़ोतरी हुई और सुबह बांध का जलस्तर 310.16 आरएल मीटर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से बांध का जलस्तर करीब आधा मीटर से ज्यादा बढ़ गया। हालांकि अब भी बांध अभी कुल भराव क्षमता से 5.34 मीटर दूर है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।