26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Monsoon : जयपुर की सड़कों में बहा सिस्टम! 15 करोड़ खर्च के बाद भी शहर पानी-पानी, देखें हकीकत बयां करता वीडियो

Jaipur Drainage Issue : स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आज तक किसी सफाईकर्मी को नाले की सफाई करते नहीं देखा। बार-बार शिकायत करने पर भी न पार्षद सुनते हैं न निगम।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jun 23, 2025

जयपुर। राजधानी जयपुर में बारिश की पहली फुहार ने ही ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद गंदगी से पटे नाले उफनते नजर आ रहे हैं। जयपुर की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
शहर के 1200 से ज्यादा नालों में से आधे से ज्यादा की सफाई अब तक अधूरी है, जबकि हर साल इनकी सफाई पर 15 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाते हैं। हालात इतने खराब हैं कि नालों की सफाई पर अब जिम्मेदारी भी पूरी तरह नगर निगम के भरोसे छोड़ दी गई है।
इस बार जिला कलक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ना तो मौके पर पहुंचे, ना ही सफाई का फिजिकल निरीक्षण किया गया। निगम अधिकारियों ने दावा किया कि 90% सफाई हो चुकी है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है।


यह भी पढ़ें : Video: 27 सालों से मूलभूत सुविधाओंसे वंचित लोगों का फूटा गुस्सा, बीसलपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरूhttps://www.patrika.com/special-news/video-anger-of-people-deprived-of-basic-facilities-for-27-years-burst-out-indefinite-strike-started-in-bisalpur-19692907